शरजील इमाम को गिरफ्तार करने के लिए UP पुलिस की दो टीमें दिल्ली रवाना

 


शरजील इमाम को गिरफ्तार करने के लिए UP पुलिस की दो टीमें दिल्ली रवाना


 


नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के दौरान विवादित बयान देने वाले जेएनयू के पूर्व छात्र शरजील इमाम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उत्तर प्रदेस पुलिस की दो टीमें शरजील इमाम को गिरफ्तार करने के लिए भेजी गई है। अलीगढ़ एएसपी आकाश कुलहरी ने इस बात की जानकारी दी। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एसएसपी कुलहरी ने कहा, 'शरजील इमाम को गिरफ्तार करने के लिए दो टीमें भेज दी गई हैं। हम दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।'


शाहीनबाग में आयोजित सभा में देश को लेकर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने वाला छात्र शरजील इमाम जेएनयू में इंडियन मार्डन लैंग्वेज का छात्र है। इसने अपने फेसबुक पोस्ट में भी कई आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट लिखे हैं। अपने एक पोस्ट में शरजील ने लिखा है कि, शाहीनबाग का मॉडल चक्का जाम का है, बाक़ी सब सेकेंडरी है। चक्का जाम और धरने में फ़र्क समझिए, हर शहर में धरने कीजिए, उसमें लोगों को चक्का जाम के बारे में बताइए और फिर तैयारी करके हाईवेज़ पर बैठ जाइए। एक अन्य फेसबुक यूजर ने शाहीन को टैग करके लिखा है कि शाहीनबाग सहित अन्य जगहों पर विरोध प्रदर्शन खड़ा करने में शरजील की भूमिका है।