बिजली उपकरणों के गोदाम में आग, 11 करोड़ का सामान जला
उपमंडल के गांव गुढ़ा स्थित बिजली उपकरणों के गोदाम में सोमवार देर रात शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। हादसे में वेयरहाउस में रखा करीब 11 करोड़ रुपये का सामान जल गया। फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त गोदाम में मौजूद कर्मचारी बाहर निकल गए। आग की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। हालांकि खबर लिखे जाने तक वेयरहाउस प्रबंधन की ओर से पुलिस को शिकायत नहीं दी गई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार रात 11:30 बजे तावडू उपमंडल के गांव गुढा में स्थित आईएफबी कंपनी के वेअरहाउस में आग लग गई। आग की सूचना पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद गुरुग्राम-सोहना व नूंह से और दमकल की 3 गाड़ियां बुलाई गईं जिन्होंने करीब 6 घंटे में आग पर काबू पाया। वेयरहाउस में बिजली उपकरणों का स्टॉक था। जिनमें वाशिंग मशीन, एसी आदि रखे थे, जो आग के कारण जलकर स्वाहा हो गए।
मंगलवार सुबह डिवीजनल फायर ब्रिगेड अधिकारी नूंह राजेंद्र दहिया ने वेयरहाउस में लगे अग्नि सुरक्षा का जायजा लिया। इस मौके पर आईबीएफ वेयरहाउस कंपनी के मालिक राहुल उपाध्यक्ष ने दमकल विभाग के डीवीजन अधिकारी को लिखित में बताया कि आग से करीब 11 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं आग को लेकर वेयरहाउस कंपनी के स्टाफ से अमर उजाला संवाददाता ने बात करने की कोशिश की लेकिन किसी तरह की जानकारी देने से उन्होंने मना करते हुए वेयरहाउस का दरवाजा बंद कर दिया। तावडू थाना प्रभारी विशाल कुमार ने बताया कि वेयरहाउस प्रबंधन की तरफ से शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।