शाहीन बाग में एक महीने से प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों लोग, अब क्या करेगी सरकार
दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून, एनसीआर और एनपीआर के खिलाफ 15 दिसंबर से लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में सैकड़ों की तादाद में महिलाएं, बच्चे और युवा शामिल है। इसके साथ ही, लखनऊ के घंटाघर और पटना समेत देश के कई हिस्सों में लोग इसका विरोध कर प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने पूरे मामले पर सुनवाई करते हुए सरकार से कहा कि वह उचित कदम उठाए।
उधर, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में 22 जनवरी को सुनवाई होने जा रही है। उधर, शाहीन बाग के साथ ही राजधानी दिल्ली के सीलमपुर समेत कई इलाकों लोग इस सीएए, एसीआर और एनपीआर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों में इस कानून को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में इस प्रदर्शन को खत्म करना एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।
इस मामले में दिल्ली बार काउंसिल के सदस्य मुरारी तिवारी और रिटायर्ड दिल्ली पुलिस के एसीपी वेद भूषण ने बेबाकी के साथ चर्चा में बात रखते हुए बताया कि इसका किस तरह से समाधान किया जाना चाहिए।