बैंक, वित्तीय कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 383 अंक टूटा

बैंक, वित्तीय कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 383 अंक टूटा



कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच अगस्त श्रृंखला के वायदा एवं विकल्प कारोबार के समापन के चलते बैंकिंग एवं वित्तीय कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बृहस्पतिवार को बीएसई सेंसेक्स 383 अंक टूट गया। दिनभर के कारोबार में काफी अधिक उतार-चढ़ाव के बाद 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 382.91 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,068.93 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स एक समय 36,987.35 अंक तक नीचे लढक गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 97.80 अंक 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 11,000 अंक से नीचे रहकर 10,948.30 अंक पर बंद हुआ। अमेरिका और चीन के सितंबर में व्यापार वार्ता के अगले दौर की तैयारी करने से जुड़ी खबरों के बीच अधिकतर एशियाई बाजार लाल अंकों में बंद हुए। एसबीआई, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, एस बैंक, आईटीसी, आरआईएल, एमएंडएम, टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में मंडल ने गौतम गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर सन फार्मा, वेदांता, एनटीपीसी, ओएनजीसी, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस और एचयूएल के शेयरों में 5.31 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली। विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर मंदी की चिंताओं के बीच वायदा एवं विकल्प खंड के साप्ताहिक एवं मासिक अनुबंधों के समापन के कारण घरेलू बाजार में उथल-पुथल देखने को मिली। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध विभाग के प्रमुख विनोद नायर ने कहा, आने वाले समय में प्रतीक्षित नीतिगत फैसलों से बाजार की दिशा को लेकर कुछ स्पष्टता आएगी। हालांकि कुछ समय के लिए आईटी एवं दवा कंपनियों जैसे रक्षात्मक खंड पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है। क्षेत्रवार बात करें तो बैंकिंग, वित्तीय, ऊर्जा, वाहन, एफएमसीजी और औद्योगिक कंपनियों के शेयर में 1.92 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।